। UPSC CSE IAS Quiz ।
। UPSC Quiz in Hindi । Part-20
1. भारत में किसी राज्य की विधान परिषद, आकार में उस राज्य की विधानसभा के आधे से अधिक बड़ी हो सकती है।
2. किसी राज्य का राज्यपाल उस राज्य की विधान परिषद के सभापति को नामित करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 और न ही 2
1. स्थायी सरकार लेखानुदान के प्रावधान का प्रयोग करती है जबकि कार्यवाहक सरकार अंतरिम बजट के प्रावधान का प्रयोग करती है।
2. लेखानुदान सरकार के बजट के व्यय पक्ष मात्र से संबद्ध होता है जबकि अंतरिम बजट में व्यय तथा प्राप्तियाँ दोनों सम्मिलित होते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 और न ही 2
A. राज्य के वर्तमान राज्य क्षेत्र में परिवर्तन करना और राज्य का नाम परिवर्तित करना।
B. संसद को राज्य सूची में नियम बनाने और एक अथवा एकाधिक अखिल भारतीय सेवाओं का सृजन करने में सक्षम बनाने हेतु एक प्रस्ताव पारित करना।
C. राष्ट्रपति की निर्वाचन-प्रक्रिया में संशोधन करना और राष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति के पश्चात् उसकी पेंशन निर्धारित करना।
D. चुनाव आयोग के क्रियाकलापों का निर्धारण करना और चुनाव आयुक्तों की संख्या निर्धारित करना।
A. लोकसभा, राज्यसभा की अनुशंसाओं को स्वीकार या अस्वीकार करते हुए इस विधेयक पर आगे कार्यवाही कर सकती है।
B. लोकसभा विधेयक पर आगे कोई विचार नहीं कर सकती।
C. लोकसभा विधेयक को पुनर्विचार के लिये राज्यसभा को लौटा सकती है।
D. राष्ट्रपति विधेयक को पारित करने के लिये संयुक्त बैठक आहूत कर सकता है।
1. ट्रांस-वसा निम्न-घनत्व लिपोप्रोटीन (LDL) के स्तर को कम करती है और उच्च-घनत्व लिपोप्रोटीन (HDL) के स्तर को बढ़ाती है।
2. ट्रांस-वसा का उपयोग प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के स्वाद, बनावट और शेल्फ-लाइफ को बढ़ाने के लिये किया जाता है।
3. FSSAI खाद्य उत्पादों में ट्रांस-वसा अम्ल की 2% मात्रा की अनुमति देता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A. केवल 1 और 2
B. केवल 2
C. केवल 2 और 3
D. 1, 2 और 3
















