Q.17 - नदी द्वारा निर्मित रचनात्मक स्थलरूपों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण डेल्टा के निर्माण की आवश्यक दशाएँ बताते हुए उसके वर्गीकरण को सोदाहरण समझाएँ।
उत्तर :
भूमिका में:
नदी के निक्षेपात्मक स्थलरूपों के बारे में -
नदी के निक्षेप द्वारा विभिन्न प्रकार के
स्थलरूपों का निर्माण होता है,
जिन्हे रचनात्मक स्थलरूप कहते है। जलोढ़
पंख,
जलोढ़ शंकु,
बालुका तट,
प्राकृतिक तटबंध,
बाढ़ का मैदान और डेल्टा
इनके कुछ प्रमुख निक्षेपात्मक स्थलरूप के उदाहरण है।
विषय-वस्तु में:
नदी डेल्टा का सामान्य परिचय -
जब नदी का वेग घटता है तो यह अपने साथ लाये पदार्थ यथा शैलखण्ड, रेत और गाद संबंधी भार को जमा करना प्रारंभ कर देती है। जब नदी सागर अथवा झील में प्रवेश करती है तो उसके प्रवाह में अवरोध एवं वेग में कमी के कारण नदी के मुहाने पर बड़ी मात्रा में रेत और गाद का निक्षेपण या जमाव होने लगता है। इस प्रकार से निर्मित स्थलरूप डेल्टा कहलाता है।
डेल्टा के निर्माण हेतु आवश्यक दशाएँ-
→ डेल्टा के निक्षेप हेतु उचित स्थान का होना आवश्यक
→ नदी का आकार तथा आयतन अधिक हो एवं उसका मार्ग भी लंबा हो ताकि वह अपने साथ अधिक पदार्थों का परिवहन मुहाने तक कर सके
→ मुहाने के पास नदी का वेग अत्यन्त मन्द होना चाहिये।
→ जिस सागर में नदी गिरती है, उसकी सागरीय लहरों का वेग कम होना चाहिये।
विषय-
आकृति के अनुसार डेल्टा का वर्गीकरण निम्न प्रकार -
चापाकार डेल्टा
→ इसका निर्माण उस समय होता है जब नदी की मुख्य धारा द्वारा पदार्थों का निक्षेप बीच में अधिक होता है। इससे बीच का भाग निकला हुआ एवं किनारे का भाग संकरा होता है। इस प्रकार के डेल्टा का आकार वृत्त के चाप या धनुष के समान होता है।
→ उदाहरण- गंगा नदी का डेल्टा, राइन नदी का डेल्टा, नील नदी एवं हवांगहो, सिंधु, मीकांग नदियों का डेल्टा।
पंजाकार डेल्टा
→ इस प्रकार का डेल्टा प्राकृतिक नदी तटबंधों के जलीय भाग में मनुदय की उंगलियों के आकार में धारा की शाखाओं के बंटने से निर्मित होता है। इनका आकार पक्षियों के पैरों के पंजा से मिलता है।
→ उदाहरण- मिसीसीपी नदी का डेल्टा
ज्वारनदमुख डेल्टा
→ नदियों की एस्चुअरी के भर जाने से निर्मित लम्बे तथा संकरे डेल्टा को ज्वारनदमुख डेल्टा कहते है।
→ उदाहरण- भारत में नर्मदा तथा तापी नदियों द्वारा बनाया गया डेल्टा तथा मैकेन्जी, एल्ब, ओब, हडसन आदि नदियों के डेल्टा।
अग्रवर्धी (दन्त आकार) डेल्टा
→ यह एक सममित (Symmetrical) डेल्टा है जो अक्सर सागर की सीधी तट रेखा पर नदी के प्रवेश से बनता है। इसमें अवसादी पदार्थ नदी के मुहाने के दोनों ओर समान रूप से जमा होता है।
→ उदाहरण- इटली की टाइबर नदी द्वारा बनाया गया डेल्टा
निष्कर्ष
नोट- आप चाहे तो डेल्टा के वर्गीकरण में डायग्राम भी बना सकतें है।