→ यह जम्मू-कश्मीर राज्य में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा वर्ष 2017 में शुरू की गई एक संयुक्त सैन्य कार्यवाही है जिसका उद्देश्य राज्य में पूर्ण शांति स्थापित करने हेतु आतंकवादियों का सफाया करना है।
→ इस सैन्य अभियान में भारतीय सेना, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीमा सुरक्षा बल तथा इंटेलीजेंस ब्यूरो शामिल हैं।
→ यह अभियान लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिद्दीन और अलबद्र सहित कई आतंकवादी समूहों के खिलाफ चलाया गया है।
ऑपरेशन ऑल आउट का उद्देश्य
→ आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर से बाहर करना एवं क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करना।
→ स्थानीय युवाओं को आतंकवाद का रास्ता अपनाने के लिये हतोत्साहित करना।
→ जम्मू-कश्मीर के निवासियों के अंदर व्याप्त भय को समाप्त करना।
प्रभाव
→ यह अभियान मुख्यत: उत्तरी, मध्य और दक्षिणी कश्मीर में जारी है।
→ इस अभियान के दौरान काफी आतंकवादी मारे गए। साथ ही जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे खूँखार आतंकी समूहों के प्रमुख आतंकी कमांडरों के खात्मे से इन संगठनों को काफी झटका लगा है।
→ हालाँकि ऑपरेशन ऑल आउट के कारण आतंकवादी घटनाओं पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है परंतु आतंकी घटनाओं में काफी कमी आई है।