GS Paper-1 Indian Society (भारतीय समाज) Part-1 (Q-11)

GS PAPER-1 (भारतीय समाज) Q-11
 
GS Paper-1 Indian Society (भारतीय समाज)

Q.11 - देश में ग्रामीण महिलाओं के सबलीकरण और उन्हें आर्थिक तौर पर मज़बूती प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित विभिन्न प्रकार की तकनीकों की स्पष्ट चर्चा कीजिये।

उत्तर :

देश में ग्रामीण महिलाओं के सबलीकरण और उन्हें आर्थिक तौर पर मज़बूती प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की तकनीकियों का विकास निरंतर किया जा रहा है। ज्यादा प्रचार-प्रसार होने की वज़ह से आमतौर पर ग्रामीण महिलाओं में इनकी जानकारी का अभाव है लेकिन जिन क्षेत्रों में ये तकनीकियाँ प्रचलन में हैं वहाँ महिलाएँ अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा आर्थिक रूप से अधिक सशक्त हुई हैं। ये तकनीकियाँ निम्नलिखित हैं : 

  वीमेन टेक्नोलोजी पार्क

  वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन की ट्रेनिंग 

  टमाटर पाउडर तैयार करने की तकनीक 

  जैविक कीटनाशक उत्पादन पर आधारित कौशल विकास 

  रेशम पालन 

  मशरूम और मशरूम बीज उत्पादन 

  आँवले से प्रसंस्कृत उत्पाद तैयार करना

  पटसन से विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार करना 

  जल्दी खराब होने वाले पदार्थों को सौर शुष्कता के माध्यम से सुखाकर परिरक्षित करना 

ग्रामीण महिलाओं के लिये अनुकूल कई अन्य वैकल्पिक आय अर्जन पर आधारित क्रियाकलापों का भी इस क्रम में नाम लिया जा सकता है। इनमें जैविक उत्पादों का उत्पादन जैसे- मधुमक्खी पालन, फलों से पेय पदार्थों का निर्माण, जड़ी-बूटियों की खेती, फूलों की खेती, बकरी पालन, मुर्गी पालन, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, डेयरी उद्योग, दूध से तैयार विभिन्न प्रसंस्कृत उत्पादों का विपणन, पौधों की नर्सरी, अच्छी गुणवत्ता के बीजों का उत्पादन और उनका विपणन आदि प्रमुख हैं।

उपर्युक्त तकनीकियों और सरकारी प्रयासों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में तेज़ी से जागरूकता रही है। आने वाले समय में इसमें और तेज़ी आएगी तथा महिलाएँ अपने परिवार के जीवन-स्तर को बेहतर बनाने में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर योगदान दे सकेंगी। 


Tags