। UPSC CSE IAS Quiz ।
। UPSC Quiz in Hindi । Part-8
1. तीस्ता नदी का उद्गम वही है जो ब्रह्मपुत्र का है लेकिन यह सिक्किम से होकर बहती है।
2. रंगीत नदी की उत्पत्ति सिक्किम में होती है और यह तीस्ता नदी की एक सहायक नदी है।
3. तीस्ता नदी, भारत और बांग्लादेश की सीमा पर बंगाल की खाड़ी में मिलती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. मृदा अपवाह की रोकथाम
2. देश की बारहमासी नदियों को मौसमी नदियों से जोड़ना
3. वर्षा जल संचयन और भूजल पुनर्भरण
4. प्राकृतिक वनस्पति का पुनर्जनन
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
1. यह अनुच्छेद 368 के तहत संविधान में संशोधन करने की संसद की शक्ति को सीमित करता है।
2. कल्याणकारी राज्य की अवधारणा मूल संरचना का भाग है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
39. निजता के अधिकार को जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अंतर्भूत भाग के रूप में संरक्षित किया जाता है। निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प उपर्युक्त कथन सही एवं समुचित अर्थ को दर्शाता है?
A. अनुच्छेद 14 और संविधान के 42वें संशोधन के अधीन उपबंध।
B. अनुच्छेद 17 और भाग IV में राज्य की नीति के
निदेशक तत्त्व।
C. अनुच्छेद 21 और भाग III में गारंटी की गई
स्वतंत्रताएँ।
D. अनुच्छेद 24 और संविधान के 44 वें संशोधन के अधीन उपबंध।
उत्तरः C
Note:- Click on Last Image for "स्पष्टीकरण".A. पुरुष और स्त्री दोनों के
लिये समान कार्य हेतु समान वेतन।
B. उद्योगों के प्रबंधन में
कामगारों की सहभागिता।
C. काम, शिक्षा और सार्वजनिक सहायता
पाने का अधिकार।
D. श्रमिकों के लिये
निर्वाह-योग्य वेतन एवं काम की मानवीय दशाएँ सुनिश्चित करना।
उत्तरः B
Note:- Click on Last Image for "स्पष्टीकरण".















