। UPSC CSE IAS Quiz।
। UPSC Quiz in Hindi । Part-159
A. नेय्यार, पेप्पारा और शेंदुर्ने वन्य प्राणी अभयारण्य; और कलाकड़ मुंदन्थुराई बाघ रिज़र्व
B. मुदुमलाई, सत्यमंगलम और वायनाड वन्य प्राणी अभयारण्य; और साइलेंट वैली नेशनल पार्क
C. कौडिन्य, गुंडला ब्रह्मेश्वरम और पापीकोंडा वन्य प्राणी अभयारण्य; और मुकुर्थी नेशनल पार्क
D. कावल और श्रीवेंकटेश्वर वन्य प्राणी अभयारण्य; और नागार्जुनसागर-श्रीशैलम बाघ रिज़र्व
उत्तरः A
Note:- Click on Last Image for "स्पष्टीकरण".
792. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये:
1. दाम्पा टाइगर रिज़र्व - मिज़ोरम
2. गुमटी वन्य जीव अभयारण्य - सिक्किम
3. सारामती शिखर - नगालैण्ड
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2 और 3
C. केवल 1 और 3
D. उपरोक्त सभी
उत्तरः C
Note:- Click on Last Image for "स्पष्टीकरण".
793. प्रकाश-रासायनिक धूम का बनना किनके बीच अभिक्रिया का परिणाम होता है?
A. NO3, ओज़ोन (O3) तथा पेरॉक्सीएसिटिल नाइट्रेट के बीच, सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में।
B. CO, ऑक्सीजन तथा पेरॉक्सीएसिटिल नाइट्रेट के बीच, सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में।
C. CO, कार्बन डाईऑक्साइड (CO2) तथा NO के बीच, निम्न ताप पर।
D. NO3 के उच्च सांद्रण, ओज़ोन (O3) तथा CO के बीच, शाम के समय।
उत्तरः A
Note:- Click on Last Image for "स्पष्टीकरण".
794. शिकारियों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. परभक्षियों की प्रकृति 'विवेकी' होती है।
2. पादपों के लिये शाकाहारी जीव परभक्षी होते हैं।
3. परित्यक्त क्षेत्रों में उगने वाले कैलोट्रोपिस अत्यधिक पौष्टिक पत्तियों का उत्पादन करते हैं।
4. फाइटोफैगस ऐसे जीव होते हैं जो पौधे के रस और पौधों के अन्य हिस्सों को अपना भोजन बनाते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
A. केवल 2 और 3
B. केवल 1, 3 और 4
C. केवल 1, 2 और 4
D. 1, 2, 3 और 4
उत्तरः C
Note:- Click on Last Image for "स्पष्टीकरण".
795. निम्नलिखित में से कौन-से सहभोजिता के उदाहरण हैं?
1. आम की शाखा पर अधिपादप के रूप में उगने वाला आर्किड
2. किसी व्हेल की पीठ पर रहने वाला बार्नेकल
3. बगुला पक्षी और चरने वाले मवेशी
4. समुद्री एनिमोन और क्लाउन मछली
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
A. केवल 1, 2 और 4
B. केवल 2 और 3
C. केवल 1, 3 और 4
D. 1, 2, 3 और 4
उत्तरः D
Note:- Click on Last Image for "स्पष्टीकरण".