भूमिका में:-
लैंगिक समानता और जातिगत शोषण की एक सामाजिक बुराई के रूप में चर्चा के साथ भारत में दलित महिलाओं की स्वास्थ्य स्थिति को संक्षेप में प्रस्तुत करते हुए उत्तर प्रारंभ करें।
विषय-वस्तु में:-
दलित महिलाओं की स्वास्थ्य स्थिति के विश्लेषण के साथ आँकड़े -
→ राष्ट्रीय स्वास्थ्य सर्वेक्षण के मुताबिक 25-49 आयु वर्ग की महिलाओं में एनीमिया का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
→ उच्च जाति की महिलाओं की औसत आयु 54.1 वर्ष है, जबकि दलित महिलाओं के लिये यह 39.5 है।
→ एनएफएचएस के आँकड़ों के अनुसार, दलित समुदाय की महिलाओं में से 70.4% को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच स्थापित करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
→ 15-49 आयु वर्ग की दलित महिलाओं में प्रत्येक चार में से एक को बॉडी मास इंडेक्स (BMI) के आधार पर अल्पपोषित करार दिया गया है।
अंत में प्रश्नानुसार संक्षिप्त, संतुलित एवं सारगर्भित निष्कर्ष लिखें।