भूमिका में:-
भारत और पश्चिम एशियाई राष्ट्रों के संबंधों पर चर्चा करते हुए उत्तर प्रारंभ करें।
विषय-वस्तु में:-
नवीन कूटनीतिक पहलों एवं परिवर्तनों की चर्चा -
→ 1991 में वैश्वीकरण की प्रक्रिया के पश्चात् भारत-पश्चिम एशिया संबंध ऊर्जा आवश्यकताओं की सीमाओं को लाँघकर वैश्विक कूटनीति में वृहद् पटल की ओर उन्मुख हुए हैं।
→ पिछले एक दशक में यह उन्मुखता और अधिक दृढ़ तथा प्रगाढ़ हुई है एवं इसके विविध आयाम दोनों पक्षों के सामाजार्थिक विकास के लिये महत्त्वपूर्ण सिद्ध हो रहे हैं।
→ इन नवीन परिवर्तनों को निम्नलिखित रूप से समझा जा सकता हैः
→ भारत ईरान के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान कर रहा है। भारत द्वारा चाबहार बंदरगाह का विकास महत्त्वपूर्ण कूटनीतिक पहल है। इससे भारत की अफगानिस्तान और मध्य एशिया तक पहुँच सुनिश्चित होगी।
→ अरब प्रायद्वीप में कतर, यूएई, यमन आदि देशों में भारतीय श्रमिकों की सुरक्षा।
→ सऊदी अरब के साथ भारत ने मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवाद का वित्तपोषण तथा निवेश के संदर्भ में समझौते किये हैं।
→ भारत, इराक और सीरिया में शांति स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध है।
→ अरब राष्ट्रों का चिर विरोधी इज़राइल से भारत कूटनीतिक संबंध बढ़ा रहा है।
→ पूर्व में भारत ने इज़राइल से दूरी बनाए रखी थी क्योंकि पश्चिमी एशियाई तेल निर्यातक राष्ट्रों की नाराज़गी से भारत की तेल आपूर्ति बाधित हो सकती थी।
→ अब भारत तेल कूटनीति से ऊपर उठकर निर्णय लेने लगा है।
→ कतर में मस्जिद निर्माण के लिये भारत ने निधि उपलब्ध करवाई है।
अंत में प्रश्नानुसार संक्षिप्त, संतुलित एवं सारगर्भित निष्कर्ष प्रस्तुत करें।