GS Paper-1 Geography (भूगोल) Part-1 (Q-28)

GS PAPER-1 (भूगोल) Q-28
 
GS Paper-1 Geography (भूगोल)


Q.28 - जनसंख्या के वितरण एवं घनत्व को प्रभावित करने वाले कारकों की व्याख्या कीजिये।
उत्तर :
भूमिका में :-
जनसंख्या के वितरण और घनत्व को प्रभावित करने वाले कारकों के संक्षिप्त विवरण के साथ उत्तर प्रारंभ करें।
विषय-वस्तु में :-
प्राकृतिक कारक :

स्थलाकृतिक या भू-विन्यास
जलवायु
मिट्टी
खनिज पदार्थ
जलाशय
स्थिति एवं अभिगम्यता


मानवीय कारक :

आर्थिक कारक 
सामाजिक-सांस्कृतिक कारक
राजनीतिक कारक
जनांकिकीय कारक


अंत में प्रश्नानुसार संक्षिप्त, संतुलित एवं सारगर्भित निष्कर्ष प्रस्तुत करें।

Tags